Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

53  लोगो का खोया मोबाइल फ़ोन मिला वापस , सॉफ्टवेयर के माध्यम से पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 

12-08-2023 15:27:59 IST

7450
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
EDITED BY ;- DINANATH PANDEY 
पश्चिम-बंगाल :- आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से आसनसोल नगर निगम के सभागार में जिले से खोये हुए 53 लोगों का मोबाइल फ़ोन  पुलिस ने किया  बरामद ओर  सभी मोबाइल फ़ोन मोबाइल मालिको  के हाथों में सौंपा गया, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी आईपीएस देवराज दास ने बताया कि शहर में मोबाइल की छिनतई और पॉकेट मारी काफी बढ़ रही थी ,पुलिस ने काफी सक्रिय होकर सॉफ्टवेयर के माध्यम से 53 मोबाइल  फ़ोन रिकवर किया  , एक मोबाइल मालिक ने बताया कि हम लोगों का मोबाइल इतना महत्वपूर्ण नहीं है मगर कुछ डॉक्यूमेंट मोबाइल के अंदर जो है वह काफी महत्वपूर्ण होती है आज हम लोग आशा भी नहीं किए थे कि हमारा मोबाइल हमें मिल जाएगी, मगर दक्षिण थाना की पुलिस की ओर से आज हम लोगों का मोबाइल हमें मिल गया । पुलिस की इस कार्य के लिए  ढेर सारी शुभकामनाए। पुलिस की तरफ से इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क