Date: 09/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी,क्योकि खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया

16-08-2023 17:38:35 IST

7420
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद :- फाइनल फुटबाल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए युवा समाजसेवी शाह भावी पार्षद आनंद यादव  कतरास वार्ड 02 छाताबाद गोविंदपुर 4 नंबर स्वर्गीय शिवराज भुईया जी के याद में 77 वा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए युवा समाजसेवी शाह भाभी पार्षद आनंद यादव जी शामिल हुए और खेल का शुभारंभ सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का प्रारंभ  किए और दोनों टीमों के द्वारा काफी अच्छी खेल प्रदर्शन किया गया जिसमें प्लांटी शूटआउट में जीत का निर्णय निकला और फाइनल विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और आनंद यादव जी के द्वारा अगले साल और धूमधाम से इस फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्राउंड का सफाई और दो गोल पोस्ट आनंद यादव जी के द्वारा बनाया जाएगा साथ में मुख्य रूप से उपस्थित अमित यादव जी सरवन यादव अनीश यादव प्रदीप यादव राजा स्टार साजन भुइया राजेश भोला भुइयां
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क