Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बच्चों की क्रिकेट लीग मैच में लोटस इंटरनेशनल स्कूल पिरौटा ने की जीत हासिल  

6/24/2025 6:16:39 PM IST

60
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara  : वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में लोटस इंटरनेशनल स्कूल पिरौटा एवं  ब्लू फिल्ड धाराहरा के  बीच  क्रिकेट लीग मैच का आयोजन किया गया।  जिसमें पहले टॉस जीतकर ब्लू फील्ड की टीम ने बैटिंग किया और 10 ओवर में 90 रन बनाया उसके बाद लोटस इंटरनेशनल स्कूल पिरौटा के टीम ने 8 ओवर में ही 91 रन मार कर मैच जीत लिया।  इस मौके पर लोटस इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य शैलजा मैडम  कोच मोनू मिश्रा पिरौटा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू राय अखिलेश बाबा सहित सभी लोगों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।  विवेक अर्पित  प्रियांशु सहित सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। 
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट