Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह फुटबॉल टुर्नामेंट का हुआ आयोजन, मुख्य अतितिथि के रूप मे मौजूद रही रागिनी सिंह
 

29-08-2023 19:16:58 IST

7383
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
झरिया :- बरारी हाई स्कूल मैदान मे स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह फुटबॉल टुर्नामेंट के फाइनल मैच मैं आज मुख्य अतितिथि के रूप मे भाजपा के रागिनी सिंह उपस्थित रही,साथ ही खेल सुरु होने के पूर्व फाइनल मैं पहुंचे जनता गैराज बगडिगी बस्ती टीम एवम न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब दोनों टीमों से मैदान पर  जाकर राष्ट्रीय गान मैं खिलाड़ियों के साथ सम्मलित हुवी।विजेता टीम न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब को दस हजार रुपए की पुरस्कृत राशि एवम सील्ड देकर सम्मानित किया गया।
 
कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पाण्डेय की रिपोर्ट