Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चेहल्लुम के मौके पर जांगी गांव में लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन,विजेता टीम को किया गया पुरस्कृत 

13-09-2023 15:18:20 IST

7383
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 
गोला : प्रखंड क्षेत्र के मगनपुर पंचायत स्थित जाँगी गांव में यादे हुसैन लाठी खेल प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। अयोजन का शुभारंभ गोला पश्चिमी के जिप सदस्या सरस्वती देवी, समीर अंसारी पंचायत के उपमुखिया अकबर अली के द्वारा फीता काटकर किया गया। लाठी खेल के इस शानदार मुकाबला में दूरदराज क्षेत्र के कई टीमों ने हिस्सा लिया। इस मुकाबला में खिलाड़ियों ने लाठी डंडे व अस्त्रशस्त्र के द्वारा एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज खेल दिखाते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। मुकाबला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेता टीम को कमिटी की ओर से मुख्य अतिथि के हाथों पुरुस्कृत किया गया।अयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से कमिटी के सदर एहसानुल हक, सेक्रेटरी अब्दुल कयूम अंसारी, नायब सदर कमरूल अंसारी, ऐनुल अंसारी, खजांची फरीद अंसारी का अहम योगदान रहा। मुकाबला का संचालन सोसो कलां के समाजसेवी गुलाम सरवर उर्फ भूषण अंसारी ने किया।
 
गोला से  दिलीप करमाली की रिपोर्ट