Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वूमेन एशियन चैंपियन ट्रॉफी में भारत की लगातार दूसरी जीत, 5.0 से मलेशिया को किया पराजित 

29-10-2023 16:16:31 IST

7398
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Ranchi : वूमेन एशियन चैंपियन ट्रॉफी-2023 के दूसरे दिन भी भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की. वंदना ने पहले राउंड में ही पहला गोल दाग दिया. फिर दूसरे राउंड में वंदना ने एक गोल दागा. गोल दागने से प्रतिद्वंदी मलेशिया टीम का मनोबल गिर गया. उसके बाद संगीता दूसरे राउंड में एक गोल और नवनीत ने भी एक गोल दाग कर टीम को 4.0 से आगे कर दिया. तीसरे राउंड में भी नवनीत ने एक गोल दागकर भारतीय टीम को 5.0 से आगे कर दिया. टीम की जीत से मैच देख रहे दर्शक खुशी से झूम उठे.

रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट