Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अभिषेक सिंह ने पोखरा इंटरनेशनल अंडर-17 एथलेटिक्स में जीता स्वर्ण पदक, चयन हुए इंडो-दुबई गेम के लिए

8/25/2025 11:20:43 AM IST

303
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Saba Afrin 
 
Koderma : नेपाल के पोखरा में हुए इंटरनेशनल अंडर 17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के शॉट पुट गेम में स्वर्ण पदक जीतकर कोडरमा के अभिषेक सिंह ने न सिर्फ देश का नाम रौशन किया बल्कि जिले का नाम भी रौशन किया है ।अभिषेक सिंह 13.5 मी गोला फेककर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जबकि इसी प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर कजाकिस्तान और तीसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी रहे। 18 से 21 अगस्त तक पोखरा में हुए एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीतने के बाद अभिषेक का चयन इंडो-दुबई गेम के लिए हुआ है और सितंबर माह में 22 सितंबर को वह दुबई के लिए रवाना होगा। अभिषेक की जीत पर पूरा परिवार गौरवान्वित है। फिलहाल अभिषेक गेम के साथ-साथ कोडरमा के ग्रीजली विद्यालय में 12वीं कक्षा का छात्र है ।अभिषेक बताते हैं ,कि इसके पूर्व नेशनल गेम जो सोनीपत हरियाणा में हुआ था उसमें दो लड़कों का चयन हुआ था ,जिसमें गोल्ड मेडल प्राप्त कर वह इंटरनेशनल के लिए चयनित हुआ ।अभिषेक का कहना है ,कि उसे खेल की सबसे ज्यादा प्रेरणा अपने दादाजी जयप्रकाश सिंह से मिलती है ।इसके अलावा पिता दीपक सिंह और माता शालिनी सिंह भी उन्हें खेलने के लिए पूरी तरह से प्रोत्साहित करती है और पूरे परिवार से उन्हें सहयोग मिलता है। अभिषेक इस जीत पर काफी खुश है और अब वह इंडो-दुबई गेम के लिए प्रैक्टिस में लग गए हैं। अभिषेक ने बताया, कि उन्हें इस जीत के बाद काफी बधाइयां मिल रही है ।पूरे परिवार और जानकार उन्हें बधाई दे रहे हैं ।अभिषेक की जीत पर दादा जयप्रकाश सिंह, पिता दीपक सिंह और माता शालिनी सिंह ने हर्ष व्यक्त किया।
 
कोडरमा से कोयलांचल लाइव के लिए मनीष कुमार की रिपोर्ट