Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मोहम्मद कैफ ने उड़ाए 7 छक्के,7वें नंबर पर उतरकर ठोका तूफानी अर्धशतक,मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी दिखा...

8/26/2025 10:46:50 AM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Saba Afrin
 
केरल क्रिकेट लीग के मौजूदा सीजन में सिर्फ संजू सैमसन ही नहीं खेल रहे. यहां मोहम्मद कैफ भी खेल रहे हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन भी हैं. और, अभिषेक नायर भी. अब KCL 2025 में संजू सैमसन के बल्ले से निकले विस्फोटक शतक के बारे में तो आप पहले ही देख-सुन चुके हैं. 25 अगस्त को खेले मुकाबले में मौका था मोहम्मद कैफ के बल्ले का जोर देखने को मिला. आपके कुछ भी सोचने या समझने से पहले हम आपको बता दें कि ये वो वाले मोहम्मद कैफ नहीं, जो टीम इंडिया से खेल चुके हैं. बल्कि, ये वो हैं जो केरल में चल रही क्रिकेट लीग में उसकी टीम एलीप्पे रिपल्स का हिस्सा हैं। 
 
जलज सक्सेना-17 रन, अभिषेक नायर जीरो पर आउट
KCL 2025 में 25 अगस्त को एलीप्पे रिपल्स का मुकाबला अडानी त्रिवंद्रम रॉयल्स से था. इस मुकाबले में अडानी त्रिवंद्रम रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाए थे. मतलब एलीप्पे रिपल्स को जीत के लिए 179 रन बनाने थे. अब इस लक्ष्य का पीछा करने जब वो उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. सिर्फ 30 रनों के अंदर एलीप्पे रिपल्स ने अक्षय चंद्रन, जलज सक्सेना और अभिषेक नायर के विकेट गंवा दिए. केरल के क्रिकेटर अभिषेक नायर का तो खाता भी नहीं खुला. वहीं जलज सक्सेना ने 17 रन बनाए। 
 
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिखाया दम
हालांकि, इन 3 विकेटों के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पारी को संभालने की कोशिश की. अब ये भी वो मोहम्मद अजरुद्दीन नहीं हैं, जो भारतीय टीम के कप्तान रहे हैं. बल्कि, ये हैं विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन. इन्होंने 172.73 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। 
 
मोहम्मद अजहरुद्दीन जब आउट हुए टीम के स्कोर बोर्ड पर 73 रन लग चुके थे. इसके बाद 5वां विकेट भी जल्दी ही गिर गया. यानी 100 रन के अंदर आधी टीम डगआउट में थी. ऐसे में एलेप्पी रिपल्स के संकटमोचक बने मोहम्मद कैफ, जिन्होंने 7वें नंबर पर उतरकर वो किया, जो उन्हें अपनी टीम के लिए करना था और जिसकी उनकी टीम को जरूरत थी। 
 
असली खेल तो मोहम्मद कैफ का रहा, तूफानी अर्धशतक ठोक बने हीरो
7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद कैफ एक बार जब क्रीज पर उतरे तो फिर टीम को जीत दिलाकर ही ले गए. उन्होंने 220 की स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 30 गेंदों में ही नाबाद 66 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के लगाए और 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज कैफ की इस शानदार पारी की बदौलत टीम ने 3 विकेट से मैच तो जीता ही, साथ ही वो उस जीत के हीरो भी बने। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क