Date: 09/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी- भारत और जापान में खिताबी भिड़ंत आज 

05-11-2023 12:18:57 IST

7407
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

RANCHI : झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2023में भारत और जापान के बीच 5 नवंबर रविवार को फाइनल मुकाबला होगा. वहीं कांस्य पदक के लिए चीन और कोरिया के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों ने 4 नवंबर को रांची के मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में सेमीफाइनल जीतकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.

पहले सेमीफाइनल में जापान ने चीन को 2-1से पराजित किया. दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने कोरिया को 2-0से मात दी. चीन और कोरिया के बीच अब कांस्य पदक के लिए मुकाबला होगा. मलेशिया ने थाईलैंड को 1-0से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की और पहले हाफ के अंदर ही 2-0से बढ़त बना ली. मेजबान टीम के लिए पहला गोल सलीमा टेटे ने 11वें मिनट में दागा. इसके बाद विट्ठल वैश्नवी फाल्के ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर गोल दागकर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया.

दूसरे हाफ में दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं दाग पाई और भारत ने 2-0की बढ़त को कायम रखते हुए फाइनल में प्रवेश किया.

 इससे पहले, सेमीफाइनल-1में जापान के लिए काना उराता ने 34वें और मियू सुजुकी ने 44वें मिनट में दूसरा गोल किया. चीन की ओर से एकमात्र गोल तियांतियन लोउ ने 11वें मिनट में दागा.

पांचवें स्थान के लिए हुए मुकाबले में मलेशिया ने थाईलैंड को 1-0से हरा दिया. मलेशिया के लिए एकमात्र गोल पहले ही मिनट में नुरमजैतुल स्याफी ने दागा.

राउंड रॉबिन लीग चरण के आधार पर खेले गए इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ली. मेजबान भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल थी.

लीग चरण के बाद अंक तालिका के आधार पर टॉप-4टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. भारत को साल 2016के बाद से अपनी पहली खिताब की तलाश है. भारतीय टीम 2013और 2018में रजत पदक जीत चुकी है.

रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट