Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

CBSE नेशनल योगा चैंपियनशिप में धनबाद पब्लिक स्कूल अंडर 14 लडको ने जीता  स्वर्ण पदक 

22-11-2023 09:13:57 IST

7462
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद : CBSE नेशनल योगा चैंपियनशिप धनबाद पब्लिक स्कूल अंडर 14 बालक वर्ग स्वर्ण पदक लेकर इतिहास रचा डाला. झारखंड का यह पहला स्कूल बना जिसमें सीबीएसई के राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से अपने-अपने जॉन से सिलेक्टेड 118 स्कूलों ने भाग लिया जिसमें धनबाद पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने स्वर्ण जीतकर इतिहास रचा यह सभी खिलाड़ी सियालदह राजधानी आज सुबह  धनबाद पहुंचे। जहा स्टेशन में सभी स्वागत किया गया ।
कोयलांचल लाइव डेस्क