Date: 09/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

क्रिकेट प्रतियोगिता में सीएसके चांडिल को प्रथम पुरस्कार 

27-01-2024 11:51:10 IST

7410
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Saraikela : चांडिल रेलवे स्टेशन केउगडीह में ईसीसी लिजेंड्स  की ओर से 25 जनवरी से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 26 जनवरी को हुआ. इस अवसर चांडिल प्रमुख रामकृष्ण महतो समेत रोशनियां पंचायत,बडे़दा पंचायत और लुपुंगडीह पंचायत के मुखिया उपस्थित थे. प्रथम पुरस्कार सीएसके चांडिल ने हासिल किया. पुरस्कार स्वरूप नगद 50हजार रुपए और ट्रॉफी समाजसेवी राकेश वर्मा ने भेंट किया. दूसरा पुरस्कार प्रिंस मंडल क्रिकेट टीम चांडिल को मिला. पुरस्कार स्वरुप इस टीम को नगद 35हजार रुपए और ट्रॉफी समाजसेवी सपन साहू ने दिया. मौके पर समाजसेवी विश्व रंजन महतो और कार्तिक महतो ने कहा कि 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दिन प्रतियोगिता का समापन हुआ. राष्ट्रीय पर्व होने के दूर दराज के खेल प्रेमी मैच का आनंद लेने आए. क्रिकेट वैसा खेल है, जिसे देखने सभी धर्मों के लोग आते हैं.

सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट