Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सीके नायडू ट्रॉफी में झारखंड की टीम ने लहराया परचम, चंडीगढ़ टीम को 99 रन और एक पारी से दी शिकस्त

07-02-2024 11:54:57 IST

7386
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Dhanbad : धनबाद में चल रहे अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी में झारखंड की टीम ने चंडीगढ़ की टीम को 99 रन और एक पारी से हराकर बोनस प्वाइंट के साथ कुल सात अंक हासिल की. झारखंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 649 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा की. धनबाद टीम की ओर से खेलते हुए शिखर मोहन ने शानदार 186 रन, सत्य सेतु 153 रन, साहिल राज 150 रन, शुभ शर्मा 64 रन और रॉबिन मेंस ने 63 रनों की शानदार पारी खेली. जवाबी पारी खेलते हुए चंडीगढ़ की टीम पहली पारी में 269 रनों पर और दूसरी पारी में सिर्फ 281 रनों पर सिमट गई. पहली पारी में मनीषी ने 3 विकेट, कुंनैन कुरेशी 3 विकेट, जतीन पांडेय 2 विकेट, हर्ष राज और साहिल राज एक-एक विकेट झटके. वहीं दूसरी पारी में मनीषी चार विकेट, हर्ष राज चार विकेट और कुंनैन कुरेशी को दो विकेट मिले.

कोयलांचल लाइव डेस्क