Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा, लोकसभा चुनाव से पहले देश में सीएए होगा लागू 

10-02-2024 16:59:51 IST

7377
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Delhi : 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा रणनीति बना चुकी है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 10फरवरी को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर बड़ी घोषणा की है. कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लागू किया जाएगा. 2023 के दिसंबर में अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने कहा था कि हर हाल में सीएए लागू किया जाएगा. सीएए किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनेगा. इसका उद्देश्य धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे अफगानिस्तानी, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना है.

अमित शाह ने कहा कि पड़ोसी देशों के पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का वादा कांग्रेस का है. देश का विभाजन होने पर वहां अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जाता था. प्रताड़ना से तंग आकर वे सभी भारत भागकर आना चाहते थे. कांग्रेस ने उस वक्त कहा था कि आप यहां आइए, आपको यहां नागरिकता दी जाएगी.

सीएए को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस पर मुसलमान भाइयों को गुमराह करने का आरोप लगाया. कहा कि सीएए केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है. सीएए का उद्देश्य 31 दिसंबर, 2014 से पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों सहित प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है. गौरतबल है कि दिसंबर 2019 में संसद में सीएए पारित होने के बाद दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे.

कोयलांचल लाइव डेस्क