Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आयुष फाउंडेशन का एनुअल स्पोर्ट्स, बच्चो के लिए अनोखा अवसर  

19-02-2024 18:25:15 IST

7400
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद : आयुष फाउंडेशन धनबाद ने प्रधानघंटा स्तिथ एस आर एम इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे मनाया । जहा स्कूल के करीब 150 बच्चों से अलग अलग प्रतियोगियों में भाग लिया ।बच्चों के बीच सिंपल रेस ,टॉफी रेस ,बैलेंस रेस ,आदि  की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया । के आर जे इंस्टीट्यूट गोविंदपुर के संस्थापक कुमुद रंजन झा कुंदन रहे, इस खेल में बच्चो ने हर्षोउल्लास के साथ हिस्सा लिया। शिक्षक कुंदन ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ थोड़ी बदमाशी भी करनी चाहिए ताकि बच्चे अपने बचपन को भरपूर जी सकें। फर्स्ट ,सेकंड ,थर्ड आने वालों को प्राइज और सृजन अकादमी की तरफ से मेडल दिया गया।उपाध्यक्ष आर्टिस्ट गणेश शर्मा ने कहा आजकल बच्चे गैजेट्स में जायद समय व्यतीत करते है ,उन्हें खेलकूद की तरफ़ रुचि जगाने की जरूरत है । स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद ज़रूरी है। मौके परसचिव अर्पिता अग्रवाल,उपाध्यक्ष गणेश शर्मा,उपसचिव कुमार प्रशांत ,तनिषा ,स्कूल के प्रिंसिपल मनोज महतो और अन्य टीचर्स मौजूद रहे। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए राजीव रंजन की रिपोर्ट