Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महागठबंधन प्रत्याशी सुदामा प्रसाद ने किया नामांकन , कहा इस बार भोजपुर का बेटा जरूर जीतेगा

5/10/2024 3:41:44 PM IST

7382
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

आरा : सातवें और आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आरा लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी सुदामा प्रसाद ने आज नॉमिनेशन कर किया , इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद अपने समर्थकों के साथ आरा शहर के वीर कुंवर सिंह पार्क में बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करने को समाहरणालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सुदामा प्रसाद ने डीएम महेंद्र कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल कर डीएम को पत्र सौंपा। पत्र दाखिल करने के बाद वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। सुदामा प्रसाद ने कहा कि नॉमिनेशन हो गया है। अब हम सभा में जाएंगे। हमें किसान, मजदूर, जो दुकानदार हैं चाहे वह फुटपाथ के दुकानदार हो या रिक्शा-टमटम चलने वाले हो तमाम लोगों का समर्थन मिल रहा है। इस बार भोजपुर का बेटा जरूर जीतेगा।

कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट