Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दुर्गापुर में टीएमसी के बूथ कैम्प पर हमला, भाजपा पर लगा तोड़फोड़

5/14/2024 1:22:44 PM IST

7424
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

आसनसोल : दुर्गापुर के तानसेन इलाक़े में टीएमसी द्वारा चुनाव को लेकर बनाए गए एक बूथ कैम्प पर हमले का आरोप भाजपा कर्मियों पर लगा है।  आरोप है कि भाजपा कर्मियों ने यहाँ हमला करते हुए तोड़फोड़ किया। यही नहीं आरोप है  कि उसके बाद वहाँ मौजूद टीएमसी कर्मियों की पिटाई भी की गई। घटना के बाद दोनों पार्टियो के कार्यकर्ताओं में काफ़ी तनाव देखा गया।  घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुँच कर स्तिथि को नियंत्रित किया।

कोयलांचल लाइव के लिए आसनसोल से रॉकी की रिपोर्ट