Date: 09/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हैम्बर्ग जर्मनी में आयरनमैन का खिताब जीतकर डाक्टर विजेता ने बढ़ाया मुंगेर का मान

6/10/2024 1:21:07 PM IST

7408
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Munger : मुंगेर एथलीट में खास दिलचस्पी रखने वाले शहर के प्रसिद्ध नेत्र स्पेशलिस्ट चिकित्सक डा.सुभाष बल्लभ विजेता ने 02 जून को हैम्बर्ग जर्मनी में आयोजित आयरनमैन यूरोपियन चैम्पियनशिप में निर्धारित टाइमिंग में कट आफ मार्क के आधार पर आयरनमैन का खिताब अपने नाम करते हुए देश दुनिया में मुंगेर का नाम रौशन किया है। आयरनमैन का खिताब जीतने पर उत्साहित डा. सुभाष बल्लभ विजेता बताते हैं कि आयरनमैन चैम्पियनशिप दुनिया की सबसे कठिनतम प्रतियोगिता होती है। इस चैम्पियनशिप में पूरी दुनिया के 70 देश से 26 सौ प्रतिभागी भाग लिए थे। प्रतियोगिता में 3.8 किलोमीटर का स्वीमिंग, 180 किलोमीटर का साइक्लिंग , तथा 42.2 किलोमीटर का रनिंग सभी प्रतियोगिता 15.30  घंटे में पूरा करना था। उन्होंने 12 घंटे 59 मिनट में सभी प्रतियोगिता को  फिनिस किया। फिनिसिंग टाइम के कट आफ मार्क्स के आधार पर उन्हें आयरनमैन का खिताब चैम्पियनशिप के आयोजकों द्वारा दिया गया। डा.सुभाष बताते हैं कि पिछले वर्ष भी उन्होंने आयरनमैन यूरोपियन चैम्पियनशिप मे शिरकत किया था। पिछले वर्षं 13 घंटे 16 मिनट में सभी प्रतियोगिता को फिनिस किया था। वह अब तक आयरनमैन यूरोपियन चैम्पियनशिप की 04 प्रतियोगिता  में शिरकत कर चुके हैं। वह बताते हैं कि आयरनमैन यूरोपियन चैम्पियनशिप में शिरकत करने के लिए वह सिलिगूड़ी मे 10 डिग्री टैम्परेचर के बीच स्वीमिंग की प्रैक्टिस करते हैं। इसके अलावा रनिंग और साइक्लिंग की प्रैक्टिस वह लगातार करते हैं। साथ ही जब भी मौका मिलता है रॉक क्लाइमिंग भी करते हैं।

 

कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो. इम्तियाज़ की रिपोर्ट