Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डकैतों के सरगना सुबोध सिंह को पटना बेउर जेल से आसनसोल पुलिस ने रिमांड पर लिया

7/1/2024 12:10:51 PM IST

7477
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Asnasol :  देश के सात  राज्यों सोना लूट और डकैती में आतंक का पर्याय बन चुका है सुबोध सिंह गैंग, इस गैंग का सरगना कुख्यात सुबोध सिंह को अब आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस रानीगंज के एक पुराने डकैती के मामले में ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आसनसोल आई है। पटना के बेउर जेल से सुबोध को कड़ी सुरक्षा में आसनसोल लाया गया। रविवार को आसनसोल सीजीएम कोर्ट में पेशी हुई। पुलिस का मानना है कि रानीगंज गहनों के  दुकान लूटकांड का मास्टरमाइंड सुबोध सिंह ही है.इसके पहले 2022 में, लुटेरों  ने रानीगंज के स्वर्ण व्यवसायी सुंदर भालोटिया के घर में डकैती की और उनके अपहरण की कोशिश की। गोलीबारी भी हुई थी जिसमें तीन लोगों को गोली लगी थी।  उस घटना में पकड़े गये चार लुटेरों से पूछताछ के बाद सुबोध सिंह का नाम सामने आया था. घटना की जांच के लिए मास्टरमाइंड सुबोध सिंह को आसनसोल लाया गया।वहीं रानीगंज लूट की घटना नौ जून को हुई थी. उस घटना में पुलिस ने स्थानीय सूत्रों समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. सूत्रों के मुताबिक, उनसे पूछताछ के बाद भी सुबोध का कनेक्शन पाया गया है हालांकि सुबोध सिंह ने मीडिया से कहा  बंगाल में पुलिस से क्राइम कंट्रोल नहीं हो रहा है, वह लोग अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम है। अपनी नाकामी का ठीकरा बंगाल पुलिस उसके सिर पर फोड़ रही है।

कोयलांचल लाइव के लिए आसनसोल से रिकी की रिपोर्ट