Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार के लिए जीतन राम मांझी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात,राज्य के लिए की बड़ी मांग

7/11/2024 5:17:34 PM IST

7372
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Delhi :केंद्रीय MSME मंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है और बिहार को लेकर विशेष मांग की है। केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जेपी नड्डा से हुई इस मुलाकात के संबंध में बताया है और कहा है कि बीते कई सालों से कैंसर (Cancer Disease) से संबंधित मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि कर्क रोग एक ऐसी महामारी का रूप ले रहा है, जिसकी चिकित्सा की सुविधाएं बिहार में सुलभ रूप से उपलब्ध नहीं हैं और उपलब्धता की स्थिति में जनसामान्य की आर्थिक क्षमता से परे हैं। बिहार राज्य में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के समक्ष इस बीमारी से पीड़ित होने के पश्चात समाधान के साधन अत्यंत सीमित हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना में मात्र एक कैंसर विज्ञान विभाग (Oncology Department) कार्यरत होने की स्थिति में अत्यधिक संख्या में संपूर्ण बिहार प्रदेश से एवं सीमावर्ती प्रदेशों से कैंसर मरीजों के आगमन के कारण इस विभाग पर क्षमता से अधिक भार रहता है। स्थिति इतनी गंभीर है कि तत्काल चिकित्सा वाले मरीजों को भी एक से डेढ़ वर्ष की प्रतीक्षा अवधि (Waiting Time) का सामना करना पड़ता है। अतः विषयवस्तु की गंभीरता के आलोक में आपसे विनम्र अनुरोध है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए बिहार में एक आधुनिक क्षेत्रीय कैंसर रोग संस्थान (Regional Cancer Institute) की स्थापना हेतु आवश्यक आदेश देने की कृपा करें ताकि इस गंभीर रोग से मरीजों को स्वस्थ जीवन का अधिकार प्राप्त हो सके।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क