Date: 09/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

छः स्वर्ण पदक प्राप्त राजकमल धनबाद के एथलीट होंगे  राज्य स्तरीय एथलीट मीट में शामिल

9/13/2024 5:15:46 PM IST

7411
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : धनबाद जिला एथलीट मीट 2024 के राजकमल के छः स्वर्ण पदक प्राप्त एथलीट , राज्य स्तरीय एथलीट मीट में शामिल होंगे। ज्ञात हो धनबाद जिला एथलीट मीट 2024 मैं राजकमल के तृषा सेन ने 100 एवं 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं लक्ष्मी कुमारी ने 60 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल की ,लॉन्ग जंप में लवली कुमारी को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ ।वहीं प्राची राय, लक्ष्मी कुमारी एवं परी रानी को रजत पदक प्राप्त हुए । लड़कों में अंडर-14 ,600 मीटर में प्रतीक कुमार को स्वर्ण, निशांत कुमार को रजत, अनुकल्प को कास्य एवं आयुष यादव को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ । अंडर-16 में वेद कुमार को स्वर्ण, कुमार नमन को सिल्वर, रुद्र नील मोदक को कास्य ,कौशल एवं प्रेम को रजत पदक प्राप्त हुए। वही अंडर-18 में यशवर्धन पांडे को 100 मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त हुए । टीम का नेतृत्व शारीरिक शिक्षिका वेणु रानी एवं शिक्षक गौरी  शंकर सिंह ने किया । 13 सितंबर शुक्रवार को राजकमल में समारोह आयोजित कर इन विजेताओं को सम्मानित किया गया । प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने बताया कि निरंतर अभ्यास से सफलता मिलती ही है। सफलता अचानक मिलने वाली सौगात नहीं है। विद्यालय के एथलीटों ने संघर्ष कर मेडल प्राप्त किए हैं । इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध समिति ,प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा, उप प्राचार्या उमा मिश्रा ,उप प्राचार्य मनोज कुमार, प्रभारी प्रतिमा चौबे, कमलनयन, पार्थ सारथी सरकार, सुमोना दीक्षित एवं अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएंँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क