Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर लड़कों के साथ लड़कियां भी कर रही है खेल का प्रदर्शन 
 

10/8/2024 5:02:19 PM IST

7445
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : हिन्दुओं का महत्वपूर्ण त्यौहार दुर्गा पूजा दशहरा में आखड़ों का काफी महत्व है। जब मां दुर्गा को प्रतिमा विसर्जन के लिय जाती है तो उनके आगे आगे अखाड़ा पार्टी कई तरह के खतरनाक से खतरनाक खेलों को प्रदर्शित करते जाते।  जिसमे भला, तलवार बाजी , आग के गोले , इत्यादि इत्यादि का खेल शामिल होता है।  इस करतब को दिखाने को लेकर  खिलाड़ी अभी से  तैयारी शुरू कर दिए है।  इस खेल में अब लड़कियों के द्वारा भी बढ़ चढ़ का भाग ली जाने लगी है।वहीं मुंगेर की बेकापुर स्थित चार नंबर दुर्गा के खिलाड़ियों के द्वारा प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। यहां लड़कियों  के द्वारा भी भाले से गजब गजब के करतब की जा रही है । ट्रेनर संतोष ने बताया की यान के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है और खास कर लड़कियों में भी इस खेल में काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है ।
 
 मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज की रिपोर्ट