Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

'मुँह में राम बगल में छुरी' आखिर डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत की पहले तारीफ करके क्यों की बुराई ? 

10/11/2024 11:52:42 AM IST

7444
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
New Delhi : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फ‍िर से भारत की आलोचना की। कुछ द‍िन पहले ही उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने संबंधों की तारीफ की थी। उन्होंने यह भी कहा क‍ि विदेशी वस्तुओं पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टैक्स लगाया जाता है। डोनाल्ड ट्रम्‍प ने सत्ता में आने पर पारस्‍पर‍िक टैक्‍स (mutual tax) लगाने का संकल्प दोहराते हुए आरोप लगाया कि सभी प्रमुख देशों में भारत विदेशी उत्पादों पर सबसे ज्‍यादा टैक्‍स लगाता है। उन्‍होंने कहा वह सत्‍ता में आने पर जैसे को तैसा टैक्‍स स‍िस्‍टम लाएंगे। ट्रम्प ने डेट्रायट में प्रमुख आर्थिक नीति पर अपने भाषण में कहा, ‘शायद अमेरिका को फिर से असाधारण रूप से समृद्ध बनाने की मेरी योजना का सबसे अहम तत्व पारस्परिकता है। यह एक ऐसा शब्द है जो मेरी योजना में बहुत जरूरी है,क्योंकि हम आमतौर पर शुल्क नहीं लगाते हैं। मैंने वह प्रोसेस शुरू क‍िया था,हम वास्तव में शुल्क नहीं लगाते हैं। चीन 200 प्रतिशत शुल्क लगाएगा, ब्राजील भी बड़ा टैक्‍स वसूलता है। लेकिन इनमें से सबसे अधिक शुल्क भारत लेता है। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं,खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मेरे अच्‍छे संबंध हैं। वह एक महान नेता और महान व्यक्ति हैं और उन्होंने अपने देश के लिए बहुत बढ़िया काम किया है,लेकिन वह शायद काफी टैक्‍स लेते हैं। आपको बता दे कि ट्रम्‍प की यह टिप्पणी इस हफ्ते की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के बाद आई है। ट्रंप ने मोदी को 'सबसे अच्छा इंसान' करार देते हुए भारतीय नेता को अपना मित्र बताया था। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क