Date: 09/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बड्स गार्डन स्कूल में 29वीं सीनियर महिला फुटबॉल खिलाड़ी हुए सम्मानित  

10/15/2024 5:27:22 PM IST

7413
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : बड्स गार्डन स्कूल परिसर में मंगलवार को 29वीं सीनियर महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान किया गया। इस दौरान अलीशा अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनकी कड़ी मेहनत और खेल की प्रतिभा की प्रशंसा की। इस दौरान अलीशा ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनकी कड़ी मेहनत और फल की प्रतिभा की भी काफी प्रशंसा की। मौके पर प्राचार्य प्रमोद चौरसिया ने इन महिला खिलाड़ियों को झारखंड टीम में चयन होने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी और उनकी कड़ी मेहनत को सेल्यूट की।
 
                                 विज्ञापन 
 
स्कूल की निर्देशिका गौरी चौरसिया ने पुष्पगुप्त देकर अतिथियों का स्वागत किया एवं स्कूल की स्काउट एंड सीसी बैंड ग्रुप द्वारा सभी फुटबॉल खिलाड़ियों को मार्च पास्ट और सलामी देकर स्वागत किया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रमोद कुमार चौरसिया ने ट्रायल कैंप के मुख्य सिलेक्ट के रूप में झारखंड फुटबॉल टीम के मुख्य सिलेक्ट एवं मोहम्मद स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद नियाजउद्दीन एवं अध्यक्ष एक पाल ने टीम कोच पारस करमाली का पुष्प पुष्कर स्वागत किया। इस दौरान स्कूल के सभी छात्र व शिक्षक परिवार ने तालिया की गड़गड़ाहट से उनके उत्साह बढ़ाई।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क