Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

35 वां विद्या भारती राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में राज कमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद का बेहतर प्रदर्शन 
 

10/28/2024 4:43:45 PM IST

7391
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : मध्य प्रदेश में आयोजित 35 वां विद्या भारती राष्ट्रीय खेलकूद समारोह में धनबाद के राज कमल सरस्वती विद्या मंदिर ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस समारोह में उक्त विद्यालय को एथलीटों ने 3 स्वर्ण, 10 रजत एवं 5 कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। यह प्रतियोगिता 23 से 27 अक्टूबर तक सतना ,मध्य प्रदेश में आयोजित हुई। विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने कहा कि संकल्पवान बच्चों को सफलता मिली है।  इस पर विद्यालय परिवार प्रसन्नचित है । प्राचार्य श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि बच्चे दृढ़ प्रतिज्ञा कर जिस प्रतियोगिता में जाते हैं उन्हें अवश्य सफलता मिलती है। इस पर विद्यालय परिवार प्रसन्नचित है । प्राचार्य श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि बच्चे दृढ़ प्रतिज्ञा कर जिस प्रतियोगिता में जाते हैं उन्हें अवश्य सफलता मिलती है । खेलकूद से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है ।ज्ञात हो वैसे ही एथलीट राष्ट्रीय खेलकूद में भाग लेते हैं जो विद्यालय, संकुल, विभागीय, प्रांतीय एवं क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में सफल होते हैं । इन एथलीटों को इस स्तर तक लाने में हमारे खेल शिक्षक- शिक्षिकाओं का बहुत बड़ा योगदान है। गर्व की बात तो यह है कि अपने विद्यालय की तीन  एथलीट एसजीएफआई में विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करेंगी । स्वर्ण पदक प्राप्त लक्ष्मी कुमारी , लवली और शालिनी ये तीनों एसजीएफआई में शामिल होंगी । इनके अलावा तृषा सेन, वैष्णवी कुमारी, प्राची राय, एस अनंता, प्रतीक कुमार एवं निशांत कुमार यादव ने रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किए । विद्यालय टीम का नेतृत्व गौरीशंकर सिंह, बेनू रानी एवं आशा प्रसाद ने किया। इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया ,सचिव संजीव अग्रवाल, सहसचिव दीपक रूईया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, समिति के अन्य सदस्य, प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ,उप प्राचार्य मनोज कुमार ,उप प्राचार्या उमा मिश्रा, प्रभारी प्रतिमा चौबे ,कमल नयन, पार्थ सारथी सरकार ,सुमोना दीक्षित एवं छंदा बनर्जी ने विजेताओं को बधाई दी ।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क