Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पूर्णिया में 5 जनवरी से 9 जनवरी तक हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन. 600 खिलाड़ी शामिल होगें

12/21/2024 12:34:21 PM IST

7384
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Jahanabad : जहानाबाद 53 वी राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता विद्या बिहार आवासीय स्कूल के संस्थापक रमेशचंद्र मिश्रा के स्मृति में विद्या बिहार आवासीय स्कूल परोरा पूर्णिया में 5 जनवरी से 9 जनवरी 2025 तक आयोजित है। इस राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में देश के लगभग 30 राज्यों की कुल 600 खिलाड़ी एवं 50 तकनीकी पदाधिकारी भाग लेंगे| प्रतियोगिता की तैयारी में आयोजन समिति बिहार हैंडबॉल के साथ पूरी जोश के साथ जुटी है। वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता में जीत की तैयारी को लेकर बिहार टीम के महिला खिलाड़ियों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। बिहार महिला टीम के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विद्या बिहार आवासीय स्कूल के सचिव राजेश कुमार मिश्रा , विद्यालय के प्राचार्य निखिल रंजन , विद्यालय के संयुक्त निदेशक दिगेंद्र नाथ चौधरी, विद्यालय के पीआरओ इंजीनियर राहुल शांडिल्य ,बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर उप प्राचार्य जी सी सिंह , डॉ गोपाल झा , रीता मिश्रा, निदेशक आर के पॉल , एच ओ डी फिजिकल एजुकेशन अमित लकड़ा, बिहार हैंडबॉल के संयुक्त सचिव आलोक कुमार , कोच संजीव कुमार, रीना कुमारी, पूर्णिया जिला सचिव अजीत कुमार , अध्यक्ष अविनाश कुमार , प्रशिक्षक अखिलेश कुमार सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे। प्रशिक्षण शिविर में बिहार के विभिन्न जिला से डेढ़ दर्जन से अधिक महिला खिलाड़ी भाग ले रही है। महिलाओं के लिए हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पहले जिला स्तर पर किया गया था अब जहानाबाद की महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्णिया जाएंगे जहां हैंडबॉल प्रतियोगिता खेलेगी।

कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज कुमार की रिपोर्ट