Munger : मुंगेर तीन दिवसीय 50वीं गोल्डन जुबली बिहार राज्य कबड्डी प्रतियोगिता जेएसए ग्राऊंड जमालपुर मे फाइनल मैच पटना बनामबेगूसराय के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें पटना 37और बेगूसराय 31अंक बनाए और पटना मैच जीता। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद लाल मोहन गुप्ता और डिप्टी CWM डॉ अभ्युदय पहुचे। बिहार के मुंगेर में पहली बार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैसयुक्त पिच पर राष्टीय स्तर के खेल का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल से खेल प्रेमियों के बीच काफी उत्साह है। मुंगेर जिला कबड्डी कीड़ा संघ और रेलवे जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में खेल का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में बिहार के कुल 24टीमो ने इस खेल में भाग लिए। फाइनल मुकाबला पटना बनामबेगूसराय के बीच खेला गया। जिसमें पटना ने बेगूसराय को 37/31से पराजित किया। मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. मैच के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुचे खिलाड़ियों को गिफ्ट में साइकिल दिया गया। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुँचे विधान पार्षद सदस्य लालमोहन गुप्ता और कार्यकारी सीडव्लुएम डॉ अभ्युदय ने खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। डॉ अभ्युदय ने कहा कि आप कि सोच और आपका खेल बता रहा है कि बिहार खेल में बहुत जल्द राष्ट्रीय ही स्तर पर पहुंचेगा। आने वाले समय में हमारे यहां के खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल भी खेलेंगे। ओलंपिक और ओलंपियाड में भी जाएगा। वही फाइनल मैच का विजेता रहे पटना टीम के खिलाड़ियों में जीत के बाद काफी खुशी देखने को मिला। टीम के कप्तान ने बताया कि पिछ्ले आठ बर्षों से हमारी टीम लगातार राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जीतती आ रही है। हमे यहाँ आकर काफी खुशी हुयीं और सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिला। मैच काफी रोमांचक रहा।
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो. इम्तियाज खान की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़