Date: 09/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लोहरदगा में आगामी एथलीट मिट 17 से 19 जनवरी 2025 तक , 500 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग 

12/27/2024 12:47:51 PM IST

7403
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Lohardaga : जिले के राय साहब बलदेव साहू शिवप्रसाद साहू स्मृति भवन, बड़ा तालाब लोहरदगा परिसर में, जिला एथलेटिक एसोसिएशन की बैठक हुई।  बैठक की अध्यक्षता जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने की। 
 
बैठक में पूर्व सांसद ने कहा कि लोहरदगा में एसोसिएशन के बैनर तले, 1951 से राज्य स्तरीय लोहरदगा ओपन एथलेटिक मीट का आयोजन होता रहा है। इसमें राज्य के अलावा पड़ोसी राज्यों के भी खिलाड़ी शामिल होते रहे हैं।  यह झारखंड का प्रतिष्ठित एथलेटिक मीट है।  इसमें ट्रैक एंड फील्ड के अलावा पॉइंट 22 राइफल शूटिंग, तीरंदाजी, हर्डल रेस एवं बैडमिंटन जैसे आकर्षक इवेंट होते हैं।  राज्य के तमाम जिलों के एथलीट टीम और क्लबों के खिलाड़ी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं।  इस बार यह प्रतियोगिता 17 से 19 जनवरी के बीच ललित नारायण स्टेडियम में होगी।  इस बार भी 500 से अधिक एथलीट भाग लेंगे। इसके उपलक्ष्य में ट्रैक बनाने का काम प्रगति पर है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क