Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 सीनियर डिवीजन में एवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन ने बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू को 15 रनो से धोया, जूनियर डिवीजन में आरा क्रिकेट अकादमी ए ने हाईटेक क्रिकेट क्लब को 241 रनो से हराया  

1/6/2025 5:54:12 PM IST

7392
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में आज एवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन बनाम बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ |टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन की टीम ने 18.4 ओवर में 102 रन बनाकर आउट हो गई। एवेंजर की तरफ से सचिन ने सर्वाधिक 32 रन, अभिनीत ने 29 रन और चंदन ने 19 रनों का योगदान किया | इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका | बिहिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आशीष ने सर्वाधिक तीन विकेट, मृत्युंजय, हृदया और मोनू ने दो-दो विकेट लिया। प्रवीण को एक विकेट मिला | 102 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी, बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू की पूरी टीम मात्र 87 रन बनाकर 20 ओवर में आउट हो गई | बिहिया की तरफ से अमर ने सर्वाधिक 25 रन, सुनील गुप्ता ने 13 रन बनाए | इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका | एवेंजर की तरफ से अंकित सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिया | चंदन को तीन विकेट मिले | अंकित कुणाल और मनीष चौबे को एक-एक विकेट मिले | इस प्रकार एवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन ने यह मैच 15 रनों से जीत लिया | आज के मैच के निर्णायक जिला पैनल के सागर तिवारी एवं श्रीधर थे ,स्कोरिंग ओम ने की | आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित सिंह को पूर्व सीनियर खिलाड़ी उमेश कुमार एवं आशुतोष पांडे द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया ।
वहीं जूनियर डिवीजन में वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आरा क्रिकेट अकादमी ए बनाम हाईटेक क्रिकेट क्लब के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे शुरू हुआ | टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरा क्रिकेट अकादमी ए की टीम ने 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 320 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । आरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से अंकित ने सर्वाधिक 77 रन, हैदर ने 56 रन ,अमित ने 35 रन, प्रिंस ने 28 रन और सम्राट ने 22 रनों का योगदान किया। हाईटेक की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवि किशन को तीन विकेट ,कार्तिक आजाद और गुड्डू को दो-दो विकेट मिला ।320 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी हाईटेक क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 79 रन बनाकर आउट हो गई । हाईटेक की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए देव ने सर्वाधिक 25 रन बनाए | इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका। अतिरिक्त रनो की संख्या 23 रही । आरा क्रिकेट अकादमी ए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए धीरज ने सर्वाधिक चार विकेट, अंकित तथा सम्राट ने दो-दो विकेट और अभिनव एवं आकाश ने एक-एक विकेट लिया । इस प्रकार आरा क्रिकेट अकादमी ए ने यह मैच 241 रनों से जीत लिया। आज के मैच के निर्णायक आयुष एवं आनंद थे, स्कोरिंग अमृतोष ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी लीग संचालक का आकाश कुमार, कुमार विजय, सीनियर खिलाड़ी उमेश कुमार, आशुतोष पांडे, अंकित, वरुण, कुणाल, गांधी एवं विभिन्न क्लबो के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
 कल का मैच सीनियर डिवीजन में एसीसी जगदीशपुर बनाम लिटिल चैंप के बीच महाराजा कॉलेज के मैदान पर एवं जूनियर डिवीजन में वाईएमसीसी बनाम बिहिया क्रिकेट अकैडमी ग्रीन के बीच वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे से खेला जाएगा ।इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय ज्ञानू ने दी।
 
 
कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट