Date: 09/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

19 वां कैडेट नैशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम में 23 खिलाड़ियों  की टीम उत्तराखंड रवाना 
 

1/7/2025 4:51:11 PM IST

7412
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में उत्तराखंड फेसिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 19वां कैडेट नैशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम में 23 खिलाड़ियों जिसमें 12 बालक और 11 बालिका का चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने झारखंड टीम धनबाद से रुद्रपुर उत्तराखंड के लिए रवाना हुई ।जहां 8 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे। झारखंड टीम को धनबाद स्टेशन से राज्य संघ के महासचिव जयकुमार सिन्हा एवं संघ के संयुक्त सचिव अनिल बाँसफोर ने झारखंड टीम को शुभकामनाएं देकर रवाना किया।शुभकामनाएं देने वालों में राज्य संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद, चेयरमैन राजीव कुमार बिट्टू, कार्यकारी अध्यक्ष संजेश मोहन ठाकुर, उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह, संघ के कोषाध्यक्ष कर्मवीर उरांव, संयुक्त सचिव राकेश कुमार मिश्रा, रामाशीष सिंह, रवि रंजन, झारखंड स्टेट टेबल टेनिस के उपाध्यक्ष अनिल महाजन, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के ट्रेनर अमितेश, धनबाद फेंसिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील बाँसफोर, संयुक्त सचिव अमरजीत कुमार बाँसफोर, मुकेश कुमार बाँसफोर के साथ-साथ अखिलेश,रूपेश, नितेश, निकेश आदि खिलाड़ीगण थे। फेंसिंग के विभिन्न इवेंट में चयनित खिलाड़ी- फॉइल में मिहिर, उमाशंकर, सुशील, ईपी में शुभम, अभिराज, शौर्यराज, ऋषिराज, साइबर में आयुष, आदित्य, कृष, अमर, महिला खिलाड़ी मे शुक्ला, माही, नंदिनी, खुशी, फॉइल में प्रगति, सीम्मी, दिव्या, वंदना, साइबर में पूजा, खुशबू, सोनिया शामिल हैं।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क