Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में पुरुष में आयुष व महिला में राजनंदनी रहें प्रथम 

1/9/2025 6:19:13 PM IST

7447
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara  : आरा में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि प्रो रणविजय कुमार, कुलसचिव, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा थे। इस अवसर पर पुरुष शतरंज में आयुष कुमार शर्मा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से  प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान प्राप्त किया एसपी जैन कॉलेज के शुभम सिंह ने, तृतीय स्थान पर रहे जगजीवन कॉलेज के विष्णु शंकर ओझा, चतुर्थ स्थान पर महाराजा कॉलेज के समरेश कुमार, अतुल कुमार एच डी जैन कॉलेज के पांचवी स्थान पर और छठे स्थान प्राप्त किया  जगजीवन कॉलेज के कुमार वैभव ने।महिला शतरंज में राजनंदनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर रही दीपिका तृतीय स्थान रितिक और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया अदिति ने। सभी लड़कियां म महिला कॉलेज से थीं।कुलसचिव एवं प्रधानाचार्या ने सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रोफेसर  रणविजय कुमार ने  प्रधानाचार्या प्रोफेसर मीना कुमारी और अंजू कुमारी पीटीआई की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दिया जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ। 
प्रो राजीव कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुधा निकेतन रंजनी, डॉ अमरेश, डॉ रजनी नारसरिया, डॉ सूमैला, डॉ राजबाला, डॉ रश्मि, जगजीवन कॉलेज से संजय कुमार,विश्वविद्यालय के पीटीआई यशवंत सिंह,कन्हैया सिंह, पवन , मोहम्मद सैफ, बीरेंद्र कुमार उपाध्याय, वेद प्रकाश के साथ  ही पत्रकार दिनेश कुमार, दीनानाथ मिश्रा  को मेमैंटो देकर सम्मानित किया गया। 
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट