Date: 09/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 पत्रकार एकादश ने कोल माइंस वर्क्स यूनियन को दोस्ताना मैच में 01 रन से पराजित किया

2/16/2025 7:17:00 PM IST

7432
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Katras  :  सिजुआ स्टेडियम में पूर्व सांसद कॉमरेड ए के राय कर पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा के बाद सिजुआ स्टेडियम में दोस्ताना क्रिकेट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये पत्रकार एकादश की टीम ने 60 रन बनाये।जबाब में दूरी टीम निर्धारित 10 ओवर में 59 रन ही बना सकी। टॉस जीतने के बाद पत्रकार एकादश की टीम ने खेलते हुये पत्रकारदय जितेन्द्र कुमार जीतु ने धमाकेदार 1 छक्के व 4 चौके की मदद से नाबाद 28 रन व समर शक्ति सिंह ने 1 छक्के के साथ 16 रन नाबाद ,जबकि प्रदीप मोदक व विजय भुइँया ने 8 / 8 रन बनाकर व सुशील चौरसिया शून्य पर आउट हुये कुल 60 रन के जबाब में कोल माइंस वर्क्स यूनियन सह आयोजन समिति के ओर से बल्लेबाजी करते हुये राज कुमार चौहान ने 2 छक्के व 2 चौके की मदद से 20 रन,त्रिपुरारी ने 1 धक्के 2 चौके के साथ 20 रन,पप्पू पंडित 8,भोला सिंह 2 ,ब्रजेश सिंह 5,लखेन्द्र पासवान 4 व ब्रह्मदेव साव शून्य पर रहे। खेल के बाद अतिथियों ने दोनों टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व श्रद्धांजलि समारोह में पोलित बयूरो के हलधर महतो,आरएसएस के पंकज सिंह, पवन महतो,क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक यादव,तत्कालीन पार्षद छोटु सिंह,मूखिया संतोष महतो,राजद नेता भोलू यादव, Aicctu केंद्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह,सीएमडब्लूयू के महामंत्री भोला सिंह,कामता नोनिया,बृजेश सिंह,परदेशी चौहान, सुधीर सुमन, मधु सूदन वर्मा, अशोक कुमार,लखेन्द्र पासवान, मुखराम रवानी, सरोज सिंह,राज कुमार चौहान, विकास सिंह,ब्रह्मदेव साव सहित अन्य लोग मौजूद थे। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क