Date: 18/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दूसरों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता खुद की न्याय के लिए पहुंचे पुलिस के पास

2/25/2025 3:28:30 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर में इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमें साफ देखा जा सकता है कि नशे मे धूत एक व्यक्ति के द्वारा एक घर के बाहर कमर से पिस्टल निकाल हवा में लहराते गृह स्वामी को प्रेम से हड़काते दिख रहा है।  जब इस वीडियो के विषय में पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो मुंगेर जिलांतर्गत जमालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर का है । जहां के निवासी और पेशे से अधिवक्ता जितेंद शर्मा के घर का यह वायरल वीडियो है और जितेंद्र की वाइफ ने इस वीडियो को बनाया है । वीडियो में जो शख्स है वह लक्ष्मणपुर निवासी राजू पासवान है जिसके द्वारा ही हाथ में देशी कट्टा ले धमकी दिया जा रहा है। इस मामले में जब जितेंद्र से पूछा गया तो उसने बताया राजू का एक मामले में वह एक केश लड़ रहे थे, जिसमे विपक्षी के द्वारा राजू को कुछ पैसे दिलवाने थे , पर विपक्षी के द्वारा इस मामले में हाइकोर्ट से स्टे ऑर्डर लाया गया है जिसमें उससे पैसे नहीं मिले जिसके बाद से वह अब मुझ पर दबाव बनाने लगा कि या तो पार्टी से पैसे दिलवाए या वह खुद पैसा दे । जिसको ले इससे पूर्व भी वह झगड़ा झंझट कर चुका है। जिस वजह से उसने उसका केस लड़ना भी बंद कर दिया और उसका फाइल वापस कर दिया है , पर अब वह मुझसे धमकी दे मुफ्त में केस लड़ने के लिए दवाब बना रहा है। और एक सप्ताह पूर्व भी जब अधिवक्ता मुंगेर कोर्ट में थे और उसकी पत्नी घर पे अकेले थी तो राजू के द्वारा अधिवक्ता के घर पहुंच कमर से पिस्टल निकाल हवा में लहराते हुए एक कागज पर साइन करवाने को ले धमकी दिया गया । जिसके बाद उसके घर वाले काफी डर गए । वहीं इस बात की लिखित सूचना जमालपुर थाना को दी है । जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।दूसरों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता खुद पहुंचे अपने लिए न्याय मांगने पुलिस के पास। 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट