Date: 27/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तीन माह के बकाया वेतन को लेकर मुंगेर मे ड्राइवर - कंडक्टर का अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू

2/26/2025 6:25:24 PM IST

104
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर मे बिहार राज्य परिवहन विभाग के ड्राइवर - कंडक्टर अपने तीन माह के बकाया वेतन कि मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताली कर्मियों का कहना है कि वे लोग फरबरी 2020 से 627 रुपया दैनिक मजदूरी पर बिहार राज्य परिवहन विभाग के मुंगेर शाखा मे कार्य कर रहे है। उन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता है और न ही पीएफ भी सही से कटता है। तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उन सभी खस्ता हाल हो गए है। बताया कि हमारे बच्चे भूख से बिलबिला रहे है। कर्जदारों से हम अपना मुंह छुपाए फिर रहे है और प्रबंधन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगे रही  है। बस ड्राइवर सुमन कुमार ने बताया कि हम लोगों ने हड़ताल पर जाने से पूर्वी 22 फरबरी को लिखित रूप मे सूचना दी थी। जिसमे बताया गया था कि 25  फरबरी तक हम लोगों कि मांगे न मानी गई तो 26 फरबरी से हमलोग अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। बावजूद इसके प्रबंधन ने हमारी एक न सुनी जिस कारण हम मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ा है। वहीं इस मामले मे बस डिपो अधीक्षक ने कहा कि ये सभी गोस्वामी कम्पनी के कर्मी है। मुख्यालय स्तर पर कुछ परेशानी हुई है परन्तु 72  घंटे के अंदर सब कुछ ठीक हो जाएगा।  इन सभी का वेतन बनाकर भेज दिया गया है। 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट