Date: 01/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जमीन और मकान के मुआवजे कि मांग को लेकर रैयतों ने SDO से लगाई गुहार 

3/1/2025 4:38:20 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
MUNGER : मुंगेर मे बरियारपुर प्रखण्ड स्थित NH80 पर बने बादशाही पुल का निर्माण होना है जिसमे 22 रैयतों की जमीन जा रही है और उन जमीनों पर सभी 22 रैयतों का मकान भी बना हुआ है। जिसके लिए सरकार ने उन 22 रैयतों कि जमीन के अधिग्रण के नोटिस भी जारी कर दिया है पर बावजूद इसके NHAI को अबतक जमीन उपलब्ध नहीं हो पाया है।इस मामले मे जमीन रैयतों का कहना है कि जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण के लिए उन्हें अबतक दो नोटिस भेजे चुकी है पहले नोटिस मे जमीन - मकान दो के मुआवजा कि चर्चा थी परन्तु दूसरे नोटिस मे सिर्फ मकान के मुआवजा कि बात कही गई जिसको लेकर सभी रैयतों झटका लगा है और वे सभी आनन फानन मे उचित मुआवजे की मांग को लेकर सदर SDO शैलेन्द्र कुमार सिंह के पास गुहार लगाने पहुंच गए जिसके बाद सदर SDO शैलेन्द्र कुमार सिंह ने समस्या के निदान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय मे बैठक की और उनलोगों को जल्द ही उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। 
    
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट