Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 उलीडीह में स्कूल के अंदर युवक की हत्या कर फेंका गया शव मिलने से खलबली 

3/21/2025 3:53:44 PM IST

69
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर के उलीडीह में स्कूल (राष्ट्रीय मध्य विद्यालय )  के अंदर युवक की हत्या कर फेंका गया शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार जब स्कूल खोला गया, तो ऊपरी कक्षा में खून से लथपथ शव देखा गया। इसके बाद स्कूल के अध्यापकों ने तत्काल उलीडीह ओपी पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। शव होने की सूचना मिलने के बाद उलीडीह पुलिस मौके पर पहुंची। शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह इलाके में फैल गई थी। लोग शव देखने के लिए स्कूल पहुंचने लगे।मृतक की बहन नीतू बोपाई ने बताया कि सौरभ उनके परिवार का इकलौता बेटा था। सौरभ रात को घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सुबह स्कूल के बाहर भीड़ देखकर उन्हें घटना की जानकारी हुई।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर बिंदु से मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की मौत कैसे हुई।
 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट