Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एसएनएमसीएच धनबाद की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बॉउंड्रीवाल का ग्रामीणों ने की  जमकर विरोध ,क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील

5/8/2025 5:12:42 PM IST

38
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : जिले का सबसे बड़ा अस्पताल  एस एन एम सी एच ( snmmch ) धनबाद की सुरक्षा व्यवस्था को ले किए जा रहे बॉउंड्रीवाल का आज कोचाकुली के ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध किया। इस दौरान जमकर  हंगामा भी हुआ।  इस बीच मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुईं बात धक्का मुक्की तक जा पहुंची। सुचना पाकर डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम स्थिति को नियंत्रण करने पहुंचे।  ग्रामीणों की ओर से बताया कि कोचाकुली के ग्रामीणों की जमीन पर snmmch बना है और विस्थापितों को जमीन के बदले न तो मुआवजा मिला और न नौकरी। आज ज़ब ग्रामीण दुकान चलाकर अपनी जीविका चला रहे हैं तो ऐसे में snmmch की सुरक्षा का हवाला देकर बॉउंड्री कर रास्ते को बंद किया जा रहा है। इस मामले में झामुमो ग्रामीणों के साथ है और बगैर सकारात्मक वार्ता के काम चालू नहीं होने दिया जायेगा।  डीएसपी विधि व्यवस्था ने बताया कि snmmch की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बॉउंड्रीवाल की जा रही है जिसके बाद आने जाने के लिए एक गेट भी रहेगा। ग्रामीणों को यही समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि उनके आने जाने के लिए रास्ता भी दिया जा रहा है।  बता दें कि सीओ और प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट कि निगरानी में बॉउंड्रीवाल का कार्य शुरू किया गया था.।  ग्रामीणों के हंगामे की आशंका पर भारी संख्या में महिला पुरुष बल की तैनाती की गई।  फिलहाल ग्रामीणों का विरोध जारी है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुईं है। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क