Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

करीम सिटी मास कॉम कॉलेज की हेड पर लगा सास को प्रताड़ित करने का आरोप,वीडियो  हुआ वायरल 

3/23/2025 2:17:05 PM IST

87
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur: -- जमशेदपुर के प्रसिद्ध और बहुचर्चित करीम सिटी कॉलेज के मास कॉम कॉलेज की हेड नेहा तिवारी पर सास को प्रताड़ित करने का  आरोप  लगा है. नेहा  पर  आरोप यह  भी  है  कि वे अपने सास को तकिया से दबा  कर जान  मारने  की  कोशिश की है.  हालांकि यह आरोप कोई और नहीं बल्कि उनकी  सास गीता तिवारी ने खुद वीडियो  वायरल  कर  लगाई है. वीडियो  वायरल  के  बाद  पुलिस  हरकत  में आई और मामले  में  हुई  लिखित शिकायत  के  बाद  पुलिस  रेस  हुई है. हालांकि इस मामले में सीताराम डेरा थाना में एक लिखित शिकायत भी दर्ज किया गया है.  वैसे गीता तिवारी का आरोप है कि इसकी बहू बेटा दोनों प्रताड़ित कर रहा है.उनकी बहू अपने मां के कारण इसे प्रताड़ित कर रही है. जबकि यह ऑक्सीजन पर है. कुछ दिन पहले टाटा मैन हॉस्पिटल से वे वापस घर आई है. उसके बाद उनकी बहू नेहा तिवारी और प्रताड़ित करने लगी है जबकि 2 साल से यह् बेड पर पड़ी है.उधर नेहा तिवारी अपने पति के साथ घर छोड़कर किसी दूसरे जगह रह रही है.और अकेले अपनी सास को छोड़ दी है और वह भी एक सर्वेंट के हवाले. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही  है. I इधर पुलिस  इस  मामले में  कैमरा पर कुछ  भी  बोलने से  कतरा रही है.
 
 
जमशेदपुर  से  कोयलांचल लाइव  के  लिए  मोहम्मद अकबर  की   रिपोर्ट