Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ईसीएल के मुगमा बढ़मुड़ी ओसीपी मे आवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से मची खलबली ,कई लोगों दबे होने की आशंका  
 

3/24/2025 4:05:09 PM IST

83
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : ईसीएल के मुगमा एरिया बढ़मुड़ी ओसीपी मे आवैध उत्खनन के दौरान चाल  धंसने से कई लोगों के दबे होने की आशंका ।बताया जाता है कि प्रति दिन की भांति आज भी सुबह काफी संख्या में महिला पुरुष मजदूर अवैध उत्खनन के लिए बढ़मुड़ी ओसीपी में अवैध तरीके से कोयला काटने गए इसी बीच अचानक चाल धंस गई जिससे वहां काम कर रहे  कई मजदूरों के दबे गए।किसी तरह एक महिला मजदूर को बाहर निकाला गया और उसे गुप्त रूप से किसी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है ।इस घटना की जानकारी जंगल की आग की तरह पूरे धनबाद से लेकर राज्यधानी रांची तक फैल गई । घटना मैथन थाना क्षेत्र का बताया जाता है ।इधर इस घटना पर कोई भी कुछ बोलने से कतरा रहा है । 
 
 धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए उमेश तिवारी के साथ एम सिंह की रिपोर्ट