Date: 11/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मनीन्द्र नगर में 4 दिवसीय अखण्ड श्री राधा गोविन्दा नाम संग कीर्तन का आयोजन

3/26/2025 5:40:26 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : सरायढेला चुना गोदाम स्थित मनीन्द्र नगर में 4 दिवसीय अखण्ड श्री राधा गोविन्दा नाम संग कीर्तन का आयोजन  
किया गया ।र्यक्रम का संचालन कोयलानगर स्थित दुर्गामंदिर के पुजारी ब्रह्माचार्य  हरिभजन गोस्वामी के नेतृत्व में हो रही है । यह कार्यक्रम चार दिवसीय है । इस कार्यक्रम का समापन 29 मार्च को संपन्न होगा । कार्यक्रम समापन के पूर्व शनिवार को दिन के 11 बजे भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जायेगा । इस अखण्ड संगकीर्तन को सफल बनाने के लिए बांकुड़ा से महाराज श्री षष्टी पद गोस्वामी तथा भजन मण्डली आई हुई है । हरिकीर्तन के मंत्रोच्चारण  के नारे से पूरा वातावरण भक्तिमय में डूबा हुआ है। बूढ़े-जवान यहां तक की युवा पीढ़ी से लेकर बच्चों को भी हरिकीर्तन के रस में डूब गए हैं। हरिकीर्तन में एक से बढ़कर एक कलाकारों ने कई धुनों पर उच्चारण किया। हरिकीर्तन में आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ी हुई रहती है। पुरोहित ने बताया कि  हरिकीर्तन के आयोजन से लोगों की सुख, शांति, समृद्धि, बारिश तथा भक्तों के मन को शांति के साथ घरों में खुशहाली के लिए की जा रही है। अखंड हरिकीर्तन  से  पूर्व पूरा परिसर को विशेष साज-सज्जा की गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किए गए। मौके पर  श्यामल दत्ता, सुजन दत्ता, सांतनु सेनगुप्ता, अशोक पाल, सुरोजित राय सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क