Date: 11/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाघमारा अंचल मे फर्जी दस्तावेजा के आधार पर बने आवासीय प्रमाण पत्र 

7/11/2025 3:53:38 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin  
 
Baghamara  : बाघमारा अंचल में फर्जी दस्तावेज के सहारे आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के मामले में बेहराकुदर पंचायत भवन में मुखिया जालिम रजक ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को बताया कि आंगनवाड़ी चयन के लिए पायल कुमारी का वंशावली बनाने में गलत दस्तावेज मेरे द्वारा बनाए जाने का आरोप लक्ष्मी कुमारी ने लगाया है जो पूरी तरह निराधार है। मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है। जिसका जवाब समय आने पर दिया जाएगा। मुखिया जालिम रजक ने बताया कि पायल कुमारी का आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए जो दस्तावेज हस्ताक्षर युक्त समर्पित किया गया था। उसी आधार पर मेरे द्वारा सत्यापित किया गया है। पायल कुमारी और लक्ष्मी कुमारी दोनों एक ही वंशज के हैं। उनलोगों का अपना निजी विवाद हो सकता है। जिसमें मेरा नाम बेवजह घसीटा जा रहा है और मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। अंचल कार्यालय से स्पष्टीकरण मांगा गया था। जिसको लेकर सभी दस्तावेज के साथ मैने जवाब समर्पित कर दिया है। मुखिया जालिम रजक ने नाम लिए बगैर साजिश करने वालों को चेतावनी भी दिया कि बेवजह बदनाम करने की कोशिश ना करें। अन्यथा सबकी कुंडली खोल कर रख दूंगा। 
 
बाघमारा से  कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ  की रिपोर्ट