Date: 12/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विश्व जनसंख्या दिवस पर धनबाद में निकली जागरूकता  रैली 

7/11/2025 5:43:04 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन को लेकर आज जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत धनबाद सदर अस्पताल से हुई। इसे सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि लोग इस सेवा का आसानी से लाभ उठा सकें। यह विशेष अभियान आज से 30 जुलाई 2025 तक चलेगा। इस दौरान जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में परिवार नियोजन से संबंधित सेवाएं प्रदान की जाएंगी। बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस जनसंख्या से जुड़े मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने और जनसंख्या वृद्धि की चुनौतियों पर लोगों को जागरूक करने का अवसर होता है। इस वर्ष की थीम "मां बनने की उम्र वही जब तन और मन की तैयारी सही", है।इसके बाद सिविल सर्जन ने सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर 30 दिनों तक प्रचार-प्रसार करेगा। वहीं जिले के सभी प्रखंडों में अगले 15 दिनों तक यह रथ भ्रमण कर लोगों को परिवार नियोजन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं जनसंख्या स्थिरीकरण के महत्व के बारे में जागरूक करेगा। मौके पर डॉ रोहित गौतम, डॉ अनीता चौधरी, डीपीएम श्री नीरज कुमार यादव, रेखा सिंह, पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि प्रेम कुमार, अभिजीत कुमार, मनोवर आलम सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क