Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

न्यू गंगानगर मोहल्ले में 55 वर्षीय होमगार्ड जवान का शव संदेहास्पद स्थिति में पुलिस को बरामद   
 

3/27/2025 4:12:48 PM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर मे कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू गंगानगर मोहल्ले में होमगार्ड जवान 55 वर्षीय अनिल यादव का शव संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने बरामद की।मृतक के गले में गमछा बांधे रहने के कारण मोहल्ले के लोग जहां इसे आत्महत्या बता रहे हैं वहीं मृतक के गले पर जमा खून का धब्बा हत्या की ओर इशारा कर रहा है। मृतक अपने घर में अकेले ही रह रहे थे। जिनका मोबाइल पिछले दो दिनों से नहीं लग रहा था। पड़ोस में रहने वाली बहन को जानकारी मिलने पर बुधवार की शाम उसके घर पहुंची घर का  दरवाजा बाहर से बंद था। मोबाइल का रिंग बजाने और फोन रिसीव नहीं होने के बाद शंका होने पर परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो अनिल यादव को जमीन पर मृत अवस्था में देखा। इसके बाद कोतवाली थाना को सूचना दी गई कोतवाली थाना पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कई साक्षय एकत्रित किया और पंचनामा तैयार कर सबको पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। कोतवाली थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उसकी बहन ने बताया कि मृतक की वाइफ बाहर थी इस कारण वह खाना खाने हमारे घर रोज आता था।  पर दो दिन से नहीं आया । जिसके बाद वहां बुधवार की शाम को उसके घर पहुंच दरवाजा तोड़ के देखा तो उसे मृत पाया । हो न हो किसी ने उसकी हत्या कर दी हो ।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट