Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अनिल टाइगर हत्याकांड मामले में सदन की कार्रवाई प्रथम पाली की स्थगित 

3/27/2025 4:12:48 PM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi  : भाजपा नेता अनिल टाइगर हत्याकांड मामले को लेकर सदन के बाहर भाजपा का जमकर विरोध प्रदर्शन के बाद सदन के अंदर भी जोरदार प्रदर्शन किया। इसके जवाब में सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी वेल में आकर नारेबाजी की इसके बाद स्पीकर को तत्काल सदन की कार्रवाई प्रथम पाली दिन के 12:55 तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।  सदन से बाहर निकले भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लायन आर्डर सरकार के हाथ से निकल चुकी है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं सदन के अंदर भी सत्ता पक्ष के विधायकों के आचरण से लगता है कि मैच फिक्सिंग हो गया है। 
 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की  रिपोर्ट