Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद का बड़ा कोयला व्यवसायीअनिल गोयल के यहां सेंट्रल जी एस टी विभाग का छापा    
 

3/28/2025 7:46:50 PM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : कोयला राजधानी धनबाद में शहर का एक बड़ा कोयला व्यवसायी अनिल गोयल के यहां सेंट्रल जी एस टी विभाग की छापेमारी की खबर से अन्य कोयला व्यवसायियों में हड़कंप है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह से हीं चल रही उक्त छपेमारी देर शाम तक लगातार जारी है। यह छापामरी सेंट्रल जी एस टी की पटना टीम के द्वारा की जाने की खबर है। इस मामले में अब तक विभाग की ओर से अधिकृत बयान नहीं दी गई है। विभाग का कहना है काम पूरा होने के बाद हीं इस मामले में विभाग कोई अधिकृत जानकारी दे पायेगा। उक्त छपेमारी सीआरपीएफ की मदद से चल रही है। यह भी चर्चा है कि अनिल गोयल काफी लम्बे समय से सेंट्रल जी एस टी के निशाने पर थें। वैसे अनिल के आलावा भी कई कोयला व्यवसायी पर सेंट्रल जी एस टी  की नजर है। जो इस छापेमारी से मन हीं मन भयभीत हैं। 
 
 
धनबाद कोयलांचल लाइव के लिए मनोज की रिपोर्ट