Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

13 वर्षीय बच्ची की धारदार हथियार से हत्या करके हत्यारे फरार 

3/28/2025 7:46:50 PM IST

49
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर मे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया टोला बेनीगिर निवासी मो० फकरुद्दीन की 13 वर्षीय बच्ची की अज्ञात अपराधियों ने धार दार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त वहां छोटे छोटे बच्चों के सिवाय कोई नहीं था और परिवार के सभी मर्द जुमा की नमाज पढ़ने मस्जिद गए हुए थे।  नमाज जैसे ही खत्म हुआ वैसे ही मृतिका कि बड़ी बहन रोते हुए अपने फूफा के पास पहुंची और रोते हुए कहा कि उसकी छोटी बहन खून से लथपथ है। उसके बाद उक्त बच्ची का फूफाजब बच्ची के पास पहुंचे तो उसे  मृत पाया। बच्ची का शरीर खून से पूरा लथपथ अर्पद्ध नग्न अवस्था में पलंग पर पड़ा हुआ था।इस घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे मे लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस  मामले के छानबीन मे जुट गई है। मृतिका पांच बहन और तीन भाई है। इस मामले मे मुंगेर एस पी सैय्यद इमरान मसूद ने बताया कि घटना की सूचना मिली है हम लोग उसकी गहन जांच कर रहे है FSL की टीम भी जांच कर रही है।  अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस मामले मे जो भी दोषी पाए जाएंगे उसपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हत्या मे उपयोग किए गए कुल्हाड़ी को जब्त  कर लिया है और FSL की टीम के द्वारा बच्ची के सीमेंस को जांच के लिए भेज गया है। 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट