Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे 3 राज्यों के पहलवान,इसने मारी बाजी 

4/29/2025 2:46:28 PM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
मुंगेर : मुंगेर के सजुआ पंचायत के कुशहा पोखर के पास दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल का उद्घाटन प्रदेश राजद सचिव जितेंद्र सिंह ने किया। जानकारी के अनुसार दंगल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बंगाल, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, बांका सहित कई जगह के पहलवानों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में सजुआ एवं छोटी कोरियन गांव के पहलवान अबोध पहलवान राजू महाराणा, सुनील पहलवान मोनू पहलवान सोनू पहलवान, सुधीर पहलवान के दांव-पेंच ग्रामीणों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुंगेर के हेरू दियार के सुशील पहलवान ने अन्य पहलवानों को अपने दांव पेंच से पटकनिया देते शील्ड पर कब्जा जमा लिया । निर्णायक की भूमिका में फूलो पहलवान एवं अबोध पहलवान शामिल थे। पूर्व उपमुखिया सदानंद सिंह ने विजेता सहित अन्य पहलवानों को पुरस्कृत किया। दंगल प्रतियोगिता को देखने के लिए असरगंज तथा असरगंज के आस पास के इलाकों के लोग भी आए । और कुश्ती के समय सभी ने तालियों के द्वारा पहलवानों का हौसला अफजाई भी किया । वहीं पहलवानोंने भी कुश्ती के अपने दांव पेंच से लोगों और आयोजकों का दिल जीत लिया। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट