Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अभियान चलाकर मुंगेर रेलवे स्टेशन परिसर व आसपास के क्षेत्र को कराया अतिक्रमण मुक्त 

4/30/2025 3:25:36 PM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर रेलवे स्टेशन परिसर और आसपास की रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान 55 कच्चे मकान व झोपड़ी को ध्वस्त करते हुए रेलवे के आठ हजार स्क्वायर मीटर अतिक्रमण मुक्त किया गया। रेलवे के असिस्टेंट इंजीनियर समर्थ गर्ग के नेतृत्व में टीम जेसीबी मशीन व गैंग मैन के साथ मुंगेर रेलवे स्टेशन पहुंची ।टीम ने स्टेशन परिसर के रेलवे की जमीन को अतिक्रमित कर बनाये गये कच्चा मकान और झोपड़ी को जेसी मशीन से जहां ध्वस्त करने की कार्रवाई की गयी।  सभी प्रकार के अस्थाई अतक्रमण को भी हटाया गया । स्टेशन परिसर को मुक्त कराने के बाद टीम स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म के नीचे रेलवे की जमीन पर से अतिक्रमण हटाया गया । अभियान दल में आईओडब्ल्यू रमरेश कुमार भगत, जमालपुर रेलवे स्टेशन आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज राजीव नयन, जीआरपी एवं पीडब्लूआई से गैंग मैन सहित अन्य शामिल थे. इधर, रेलवे की जमीन पर वर्षों से बसे लोगों जहां छत विहीन हो गये, वहीं रेलवे के इस अभियान पर खासे आक्रोशित हैं ।अतिक्रमण हटाओ अभियान दल में शामिल रेवले के अभियंता व आरपीएफ के पदाधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों मालदा डिविजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता मुंगेर रेलवे स्टेशव व परिसर का निरीक्षण किया था।  जिसमें पता चला कि रेवले की जीमन को अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण कर लोगों ने मकान बना लिया है । झोपड़ी डाल कर लोग रह रहे है । जबकि अन्य तरह के उपयोग में जमीन को लाया जा रहा था। जिसको लेकर डीआरएम ने निर्देश दिया था कि शीघ्र ही रेलवे की जीमन पर से और स्टेशन परिसर से अतिक्रमण को हटाया जाय।  जिसको लेकर अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस रिसिव करावा दिया गया था।। लोगों ने कहा कि अब उनके सर से छत हट गया है अब वे कहां जा अपना आशियाना बनाएंगे समझ में नहीं आ रहा है।
 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट