Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुंगेर एस पी के पहल पर 70 हजार पीस नकली सिगरेट लगी हत्थे 

4/10/2025 6:55:39 PM IST

69
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर एस पी ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में औचक छापेमारी कर घर से नकली सिगरेट का 03 बड़ा बंडल (70 हजार पीस ) जब्त किया गया। खबर मिली थी कि अगर पुलिस कोशिश करे तो दिलावरपुर नया मस्जिद के पास स्थित एक घर से नकली सिगरेट मिल सकता है। तत्पश्चात एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई जिसके बाद जब्त सिगरेट को सेन्ट्रल एक्साइज अधीक्षक के सुपुर्द कर दिया गया। सेन्ट्रल एक्साइज अधीक्षक इस सिगरेट का जब जांच कराया तो वह सिगरेट नकली निकला।जब्त सभी सिगरेट मालबोरो और फ्लैक ब्राण्ड का नकली उत्पाद था। 70 हजार पीस सिगरेट की अनुमानित कीमत ड्यूटी टैक्स सहित लगभग 04 लाख है। जांच के दौरान जब्त सिगरेट ब्राण्ड का डुप्लीकेट और नकली पाए जाने तथा अनक्लेम्ड रहने के कारण सीजर तैयार कर रखा गया है। एक्साइज के प्रावधान के तहत जब्त सामान का ऑक्सन किया जाना है, लेकिन जब्त सिगरेट नकली है, ऐसे में इसे अब विनष्ट किया जाएगा। 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट