Date: 08/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 शरारती तत्वों ने डॉक्टर के घर मे घुसकर मनाही के बावजूद किया बत्ती गुल 
 

5/1/2025 3:24:18 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर मे बीती रात वक्फ बोर्ड बिल 2025 के विरोध मे बत्ती गुल नहीं करने पर शरारती तत्वों ने एक डॉक्टर के घर मे घुसकर बत्ती गुल करने का किया प्रयास, बत्ती गुल नहीं करने पर डॉक्टर को जान से मारने की दी धमकी। इस मामले मे भाजपा विधायक ने कहा ऐसे शरारती तत्वों पे जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करे। मुंगेर मे बीती रात ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड एवं इमारत ए शरिया बिहार झारखंड, उड़ीसा व पश्चिम बंगाल के अमीर ए शरियत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी के आहवान पर संविधान पर आस्था रखने वाले सभी हिंदुस्तानी एवं सभी विपक्षी राजनीतिक दल एवं मुसलमानों ने वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में रात्रि 9:00 बजे से लेकर 9:15 तक बत्ती गुल (ब्लैक आउट) अपने-अपने घरों, दुकानों एवं फैक्ट्री का बत्ती गुल कर कानून का विरोध किया था। इसी को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के नीलम चौक के पास स्थित एक सेवा निवृत सिविल सर्जन के घर में घूस कर कुछ शरारती तत्वों ने जबरन उनके घर कि बिजली काट कर ब्लैक आउट करने का उनपर दवाब बनाया और बत्ती गुल नहीं करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले मे मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने जिला प्रशासन से ऐसे शरारती तत्वों पे सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट