Date: 08/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

CA की परीक्षा में राजकमल का बेहत्तर प्रदर्शन,11 हुए सफल 

7/7/2025 7:13:54 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : CA की परीक्षा में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर ने बेहत्तर प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा में विद्यालय के  11 छात्र-छात्राओं ने सी•ए• की परीक्षा उत्तीर्ण की है।इस परीक्षा को वैसे ही छात्र-छात्रा उत्तीर्ण  कर पाते हैं, जो कड़ी मेहनत एवं लगातार अभ्यास में रहते हैं । इन छात्र-छात्राओं ने  सफलता प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया । बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक राजकमल के 200 से अधिक छात्र-छात्राएँ CA बन चुके हैं । यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने दी है ।  
 
उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार है :
ऋषभ गोयल, पीयूष कुमार, सचिन भगानिया, तुषार केसरी, सलोनी प्रिया,आकाशदीप कुमार, सलोनी केसरी, रिद्धि पटवारी, राधिका खेमका, प्रियंका खंडेलवाल और मनीष गुप्ता ।
 
इन्होंने दी है सफलता की बधाई : 
इस उपलब्धि पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया ,अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया, सचिव संजीव अग्रवाल, सहसचिव दीपक रूईया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा , उपप्राचार्य मनोज कुमार उप प्राचार्या लीला सिंह, प्रभारी प्रतिमा चौबे, कमल नयन, पार्थ सारथी सरकार, सुमोना दीक्षित एवं छंदा बनर्जी  ने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है ।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क